यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के याहियागंज गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. इस दौरान योगी ने गुरुद्वारे में बैठकर पाठ भी सुना.इस मौके पर योगी बोले- हम सब को खुद को किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिख धर्म त्याग और सेवा का संदेश देता है. हमें उन संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कैसे करें इस पर काम करना चाहिए. आने वाली पीढ़ियों को त्याग और सेवा का संदेश देना चाहिए. गुरु तेगबहादुर और गुरु गोविंद सिंह देश के लिए समर्पित थे. गुरु तेगबहादुर के त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए.