नर्मदा सेवा यात्रा में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश के जिला डिंडौरी पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस यात्रा की जमकर तारीफ की. योगी ने इस यात्रा के इंतजाम के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी जमकर तारीफ की योगी ने कहा कि मध्य प्रदेश में नदियों को बचाने के लिए जिस तरह से शिवराज सिंह की सरकार ने काम किया है, उससे सीखकर हम नमामि गंगे योजना में लाभ उठाएंगे, जो यूपी में बड़ी चुनौती है.