यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करने के बाद सरकार का रोडमैप जाहिर कर दिया है. पहली ही दिन सीएम आदित्यनाथ ने 15 दिन में मंत्रियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर जोर देने की बात कही. उन्होंने अपनी सरकार के मंत्रियों को गैर-जरूरी बयानों से बचने की भी सलाह दी है.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राणीण इलाकों, खेती और किसानों के कल्याण पर उनकी सरकार पूरी तेजी से काम करेगी. उन्होंने कहा की महिलाओं की सुरक्षा और मजबूत कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता होगी. योगी आदित्यनाथ आज सीएम पद का पदभार संभालेंगे.