जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राम मंदिर को लेकर बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है कि हाई कोर्ट ने कहा है कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहीं राम जन्मभूमि है. योगी ने यह भी कहा कि जब यह तय है कि राम जन्मभूमि है तो इस विवाद का समाधान करने में 24 घंटे से 25वां घंटा नहीं लगना चाहिए.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath on Monday put forth a fresh demand relating to the Ram Mandir case in Ayodhya, stating that the matter which is presently in Supreme Court should be resolved at the 24th hour. Speaking at the UP state assembly, Yogi referred to the judgment of Allahabad High Court while reiterating his demand that Ram Mandir should be built at the Ram Janmabhoomi in Ayodhya at the earliest.