इस वक्त योगी आदित्यनाथ का ज्यादा वक्त प्रयागराज में बीत रहा है, इसी दौरान आजतक से खास बातचीत में सीएम योगी ने राम मंदिर, धर्म और राजनीति पर खुलकर बात की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति और धर्म अलग-अलग नहीं हो सकते और लोकतंत्र की कल्पना रामराज्य के बिना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर हमारी सोच स्पष्ट है. राम मंदिर बहुत जल्दी बनेगा और हमारी सरकार राम मंदिर बनाएगी. सुनिए योगी आदित्यनाथ ने और क्या कहा.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that Ram temple will be constructed by BJP. In an exclusive interview with aajtak he said, politics and religion can not be separated to each other. He said Ram Temple will be built in Ayodhya very soon by BJP. For more details watch this interview.