scorecardresearch
 
Advertisement

योगी की हुंकार, अयोध्या में दिवाली बाद शुरू होगा काम

योगी की हुंकार, अयोध्या में दिवाली बाद शुरू होगा काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में शनिवार को एक चुनावी रैली में कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. योगी ने देश भर के लोगों से अपील की है कि राम मंदिर निर्माण के लिए वे 6 नवंबर को अपने घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं. दिवाली के बाद काम शुरू किया जाएगा.

The RSS and BJP ministers are pushing hard on this agenda to bring an ordinance to construct Ram Temple in Ayodhya. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath also hinted of a good news awaiting after Diwali in connection with the Ram temple in Ayodhya and the Ram Jambhoomi dispute. Though he did not make it clear if its about Ram Statue in Ayodhya or Ram Temple.

Advertisement
Advertisement