scorecardresearch
 
Advertisement

जब सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे...

जब सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे...

गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे. वहां मंच से उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का धन्यवाद दिया. पीएम मोदी द्वारा गोरखपुर में एम्स और फर्टिलाइजर की नींव रखने के लिए धन्वाद दिया.उन्होंने मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को किसी धौंस के पद के बजाय कर्तव्य के निर्वहन का पद बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.उन्होंने वहां जाति-धर्म-मजहब और लिंग के नाम पर किसी से भी भेदभाव न करने और तुष्टिकरण से बचने की बात कही. उन्होंने शासन को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के नौजवानों का पलायन रोकने की बात भी कही. उन्होंने पीएम मोदी के आदर्श को सामने रख कर उत्तर प्रदेश के भीतर विकास और सरकार हेतु शुरू किए गए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही. बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा का खयाल रखने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड के गठन और उनके काम करने की बात कही. बूचड़खाने पर एनजीटी का जिक्र किया और वैध बूचड़खानों से छेड़छाड़ न करने की बात कही.

Advertisement
Advertisement