scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी के 626 पुलिसवालों का ट्रांसफर

यूपी के 626 पुलिसवालों का ट्रांसफर

यूपी के दागी पुलिसवालों पर चला है सीएम योगी का हंटर. अपराधियों से साठगांठ रखने और वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में योगी सरकार ने यूपी के 626 पुलिस का ट्रांसफर कर दिया. यूपी में 626 पुलिसवालों का तबादला कर दिया गया है. जिन पुलिसवालों का ट्रांसफर हुआ है उनमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के 338 पुलिस वालों को ज़ोन और रेंज से हटाया, जबकि 288 को मुख्यालय स्तर से हटाया गया. 338 वो पुलिस वाले है जिनपर अपने इलाके मे अपराधियों के साथ साठ-गांठ करने, अपने रिश्तेदारों के नाम पर इलाके में धंधा करने, वर्दी के नाम परिवार को फायदा पहुंचाने का अरोप था.

Advertisement
Advertisement