22 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ घर छोड़कर संन्यास की राह पर निकल गए थे. अपने घर से मीलों दूर गोरखपुर जाकर आदित्यनाथ ने वो गेरुआ चोला पहना जो आज यूपी की सत्ता का नया ट्रेड मार्क बन गया है. लेकिन योगी के परिवार वालों के लिए वो आज भी उतने ही करीब और अजीज हैं. योगी की ताजपोशी पर उनके परिवार की खुशी भी देखने लायक थी.