चीन से कारोबारी रिश्ते बिगड़ने पर यूपी में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ओडीओपी) योजना यानी एक जिला एक उत्पाद के लिए एक बड़ा बाजार तैयार होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए जुलाई के पहले हफ्ते में एक वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रदर्शनी के जरिए योगी सरकार देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही दूसरे देशों के कारोबारियों का ध्यान ओडीओपी की तरफ खींचने की कोशिश करेगी. ज्यादा जानकारी दे रही हैं नवजोत रंधावा.