एजेंडा आजतक के 'दिल चाहता है' सत्र के दौरान आमिर से पूछा गया कि शाहरुख खान और सलमान खान में कौन बेहतर है और साथ ही तीनों खान क्या कभी साथ पिक्चर में दिखाई देंगे तो आमिर के जवाब ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.