राजधानी में एकबार फिर इज्जत के नाम पर हैवानियत का खेल खेला गया. पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में एक युवक को ऑनर के लिए जला दिया गया. लड़के के परिवार का आरोप है कि ये काम उस लड़की के परिजनों का है, जिससे युवक ने चोरी-छिपे शादी की थी.