बिहार के मुजफ्फरपुर के शाहपुर मरीचा में ऑर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक युवक का नाम अभिषेक था. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बार बालाओं फिल्मी गानों की धुनों पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान पीले रंगे के कपड़े पहने हुए बार बाला डांस कर रही थी तभी वहां फायरिंग हुई, जिसे वीडियो में लाल रंग के गोले में दिखाया गया. वीडियो देखें.देखें: बेटी ने पूछा- पापा को क्यों मारा? भड़का सिपाही... और VIDEO वायरल