इंडिया अंगेस्ट करप्शन की वेबसाइट के अनुसार अब तक पांच लाख 70 हजार लोग इस मुहिम में जुड़ चुके हैं. फेसबुक पर भी सवा लाख से अधिक लोग अपना समर्थन दिखा चुके हैं. वेबसाइट पर भ्रष्टाचार से निपटने पर लगातार बहस चल रही है. "अब वक्त आ गया है" जैसे नारे इंटरनेट पर फैल गए हैं. युवाआ इस मुहिम से जुड़ रहे हैं. एक दूसरे को "जंतर मंतर चलो" जैसे एसएमएस भेज रहे हैं.