scorecardresearch
 
Advertisement

नम आंखों से 'सिक्सर किंग' युवराज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

नम आंखों से 'सिक्सर किंग' युवराज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

एक दशक से ज्यादा समय तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज ने अपने खेल से करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बनाया. मुंबई में संन्यास की घोषणा करते समय युवराज सिंह भावुक हो गए और उनकी आंखें नम थीं.

On Monday, Indian cricketer Yuvraj Singh announced his retirement from the international cricket. For more than a decade, Yuvraj Singh has been the backbone of the batting of team India. In the 2007 T-20 World Cup and 2011 cricket World Cup Yuvraj Singh played an important role in the victory. Watch video.

Advertisement
Advertisement