scorecardresearch
 
Advertisement

धोनी की कामकाजी बिटिया, पापा के संग साफ करवाई गाड़ी

धोनी की कामकाजी बिटिया, पापा के संग साफ करवाई गाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी और बेटी जीवा की कमेस्ट्री के वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. अब माही का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें धोनी अपनी लाडली के साथ गाड़ी साफ करते नजर आ रहे हैं. जीवा स्कूल ड्रेस में हैं जो कि गाड़ी साफ करने में पापा की मदद कर रही हैं. धोनी ने हाल में नई निसान की जोंगा गाड़ी ली है, जो कि चर्चा का विषय बनी हुई थी. इस गाड़ी का इस्तेमाल भारतीय सेना कर चुकी है. जिसकी सफाई करते धोनी और जीवा नजर आ रहे हैं. देखिए ये वीडियो.

Mahendra Singh Dhoni and his daughter Ziva were seen cleaning their new car at the Ranchi resident on Thursday. MS Dhoni posted a video in which he along with his daughter are leaning the new Jonga. Watch this video.

Advertisement
Advertisement