scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी कंपनियों को लेकर देश में गुस्सा, जोमैटो के कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

चीनी कंपनियों को लेकर देश में गुस्सा, जोमैटो के कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

चीन को लेकर देश में गुस्सा भरा हुआ है. देश के अलग अलग शहरों में चीन के सामान का विरोध जारी है. गुस्सा का आलम ये है कि लोग अब चीन की कंपनियों से नौकरी भी छोड़ने को तैयार है. पश्चिम बंगाल में होम डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के खिलाफ कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कंपनी की टी शर्ट और सामान जलाया. वहीं कई लोगों ने कंपनी छोड़ दी. जोमैटो में चीन की कंपनी अलीबाबा का शेयर है. बहरहाल चीन को लेकर देश का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सीमा पर देश के वीर जवान चीन को सबक सिखाने के लिए तैयार है, तो देश के अंदर चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम तेज है.

Amid growing chorus to boycott Chinese companies, a group of delivery personnel working with food delivery app Zomato have decided to tender mass resignations opposing Chinese investment in the company. Calling for a boycott of the app-based food delivery service, about a dozen delivery personnel burnt the uniform of company for delivery agents outside the Behala police station in south Kolkata.

Advertisement
Advertisement