बिहार बीजेपी में बगावत से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. प्रदेश के कृषि मंत्री और जेडीयू नेता नरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि 40 से ज्यादा बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं. अमरनाथ गामी और विजय मिश्रा के बाद चिरैया से बीजेपी विधायक अवनीश कुमार सिंह ने भी पार्टी नेतृत्व पर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से चलाए जाने की मांग की है.