AI AI AI
की नजर से चुनावी समर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नजर से मोदी और राहुल के भाषणों का लेखाजोखा
Scroll

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं. 2024 के इन चुनावों में उनकी नजर भारत के 97 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं को लुभाने पर टिकी है. दोनों नेताओं द्वारा दिए जा रहे सार्वजनिक भाषण सुर्खियों में हैं. ‘आजतक’ के AI टूल ‘प्रज्ञा’ ने मोदी और राहुल की चुनावी रैलियों में दिए गए भाषणों का सार अपने अंदाज में निकाला और बताया कि कैसे भाषण दर भाषण इन नेताओं के उठाए मुद्दों में भी बदलाव देखने को मिला. देखिए कौन से हैं वो मुद्दे जो 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों वाले दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रकिया को आकार दे रहे हैं. नीचे AI के जरिए नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों से 'वर्ड क्लाउड' तैयार किया गया है. इन नेताओं की स्पीच में जिन शब्दों पर खास जोर रहा, 'वर्ड क्लाउड' में उनका संकलन किया गया है.

modi

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भव्य रैली के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की.
राहुल गांधी ने इसी दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित 'इंडिया' ब्लॉक की 'महारैली' में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.
rahul gandhi

राहुल गांधी

Noida Uttar Pradesh

स्क्रॉल करके देखें कि मोदी-राहुल के भाषणों में कौन से मुद्दे छाए रहे.

Noida Uttar Pradesh

क्रेडिट

Creative Director: Rahul Gupta

Concept: Ankit Kumar

Contributors: Aakash Sharma, Subham Tiwari, Bidisha Saha

Illustration: Vani Gupta

AI Integration: Aakash Kumar, Rahul Sharma

UI Developer: Vishal Rathour, Moh. Naeem

Please rotate your device

We don't support landscape mode yet. Please go back to portrait mode for the best experience

कार्यप्रणाली

AI रैली ट्रैकर एक चुनावी रिपोर्टिंग टूल है, जिसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. ये 31 मार्च 2024 से नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध वीडियो से चुनिंदा शब्दों का चुनाव करता है. आमतौर पर कम महत्वहीन शब्दों को संपादकीय विवेक के साथ हटा दिया जाता है.

इस AI रैली ट्रैकर की मदद से तैयार हुए वर्ड क्लाउड में शामिल शब्द वही हैं जो नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैलियों के मुख्य बिंदू के रूप में मीडिया कवरेज में छाए रहे हैं.