We don't support landscape mode yet. Please go back to portrait mode for the best experience
The information here has been sourced from Dr Pawan Bhuttani and Dr Navin Gupta, Madhukar Rainbow Hospital and Dr Alok Kumar Agarwal, Apollo Hospital. The information is only meant for precautionary use. Please consult a doctor if you develop symptoms.
Report: Sibu Tripathi, Shreya Sinha
Creative Director: Rahul Gupta
Producer: Pallavi, Priyank Dwivedi
UI/UX Developers: Vishal Rathour, Mohd. Naeem Khan
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से देश में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर माना जा रहा है कि ये हल्के लक्षण वाला है. जिसमें कफ, थकान, बंद नाक और नाक बहना जैसे लक्षण शामिल हैं. लेकिन फिर भी ये तेजी से फैल रहा है. इसलिए ऐसे समय में पछतावा करने की बजाय तैयार रखने की जरूरत है.
कपड़े के मास्क को सर्जिकल मास्क के साथ पहन सकते हैं या फिर थ्री-लेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा मास्क छोटे एरोसेल को ब्लॉक करने में प्रभावी है.
बच्चों के लिए पैरासिटामॉल सिरप में भी आती है. इसका डोज बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है. अपने बच्चे कोई दूसरी ऐसी दवा न दें जिसमें पैरासिटामॉल हो. इनमें खांसी-जुकाम की कुछ दवाएं शामिल हैं.