बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी..
तभी वहां से एक लड़का मोटरसाइकिल पर निकला...
थोड़ी दूर जाकर वो वापिस लौट आया और लड़की से पूछा- पहचाना ?
लड़की- नहीं
लड़का- अभी तो तेरे सामने निकला था.
टीटू ऑटो में सफर कर रहा था...
ऑटो वाला- 50 रूपये हुए साहब,
टीटू ने उसे 25 रुपये दिये..
ऑटो वाला - ये तो आधा है साहब..
टीटू- हां तो, तू भी तो बैठ के आया है..
एक औरत कोक पी रही थी, उसमें एक मच्छर गिर गया
औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, मां...
औरत- तूने मुझे मां क्यों कहा?
मच्छर- मैं आपकी कोक से निकला हूं मां.
लड़की – मैं पागल हूं क्या इतनी देर से फोन कर रही हूं.
लड़का – अरे वो मैं...
लड़की – क्या मैं मैं , बताओ कहां थे इतनी देर से?
लड़का – अरे मैं फेसबुक पर तुम्हारी फोटो लाइक कर रहा था
लड़की – वाओ सो क्यूट,
चलो कर लो मैं थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं.
रात में किट-किट की आवाज़ आ रही थी...
पत्नी ने डरते हुए कहा- देखो जी, कैसी आवाज है,
पति (कांपते हुए) - सारी रजाई तो तूने खींच ली,
मेरे ही दांत किटकिटा रहे हैं.
ऑपरेशन के वक्त मरीज बोला.
डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?
डॉक्टर- ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…
नहीं तो आधा घण्टा.
प्रेमिका- हैलो! कहा हो?
प्रेमी- मोटीवेट कर रहा हूं.
प्रेमिका- किसे?
प्रेमी- किसे क्या मतलब?
तेरा वेट कर रहा हूं एक घंटे से .. मोटी....
लड़की – जानू कहीं घूमने चलो ना...
लड़का – अच्छा चल बाइक पर बैठ तुझे एक मस्त जगह ले चलता हूं..
लड़का उसे शमशान घाट ले जाता है.
लड़की – अरे ये तो शमशान घाट है.
लड़का – तो क्या हुआ पगली लोग मरते हैं इस जगह पर आने के लिए.
लड़का – क्या कर रही हो डार्लिंग?
लड़की – कुछ नहीं नेट पे बैठी हूं?
लड़का– तभी मैं कहूं नेट धीमा क्यों चल रहा है,
उठ जा मोटी...
लड़की अपने दोस्त से- फ्री हो क्या? मुझे बाजार तक जाना है..
और मेरी स्कूटी ख़राब हो गयी है...
लड़का- तो क्या हो गया,
तुम तो अपने पापा की परी हो, उड़ कर चली जाओ.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)