scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: जब बेटे ने बाप को नाम से बुलाया... फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral jokes
  • 1/10

Viral Joke: हंसे और हंसाएं, ये कहावत कई बार कही जाती है, ये एक बड़ा काम भी माना जाता है. क्‍योकि किसी के चेहरे पर मुस्‍कराहट लाना सबसे मुश्किल काम है. ये काम हमारी जिंदगी में कई बार दोस्‍तों के वनलाइनर कर जाते हैं तो कई बार उनके द्वारा सुनाए गए चुटकुले, ऐसे ही चुटकुले हम आपके बीच लेकर आए हैं. 

 girlfriend boyfriend jokes
  • 2/10

परीक्षा में सवाल आया था....चैलेंज किसे कहते हैं...? 
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!

comedy jokes
  • 3/10

बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते
 

Advertisement
new latest jokes
  • 4/10

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है 
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.

hindi jokes
  • 5/10

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!

humor jokes
  • 6/10

गोलू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
गोलू  उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
गोलू  फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
गोलू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!
 

joke of the day
  • 7/10

स्‍टूडेंट से टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है?
स्‍टूडेंट:10 रात्रि
टीचर: 10 कैसे बताओ ?
स्‍टूडेंट: 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि
टीचर कोमा में है अब तक!

chutkule
  • 8/10

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए.....
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना ? शाम को मिलो, आई लव यू 
दुकानदार: ये क्या मामला है ?
वकील साहब : पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे. कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं 
दुकानदार के उड़ो होश! 

majedar jokes
  • 9/10

चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
मिंटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं
चिंटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
मिंटू- चौंकते हुए, कैसे?
चिंटू : मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया

Advertisement
majedar chutkule
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement