scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: दिवाली पर जब वाइफ ने मांगा गिफ्ट, पति के मन में आया ये मजेदार आइडिया

Boy-Girl Jokes: मेरे अंगने में तुम्‍हारा क्‍या काम है .....ये सुनने के बाद हुई झाड़ू से धुनाई
  • 1/7

Viral Joke: दिल उदास होने पर अगर ऐसी बात हो जाए तो कि आपके चेहरे पर मुस्‍कराहट आ जाए तो क्‍या ही बात है. ऐसी ही कोशिश कर रहे हैं तो हम भी, चुटकुलों के जरिए... आप भी पढ़ें कुछ चुनिंदा चुटकुले 


लड़का -मेरे अंगने में तेरा ही काम है,
लड़की-इडियट
लड़का-जिसकी बीवी लंबी, उसका भी बड़ा नाम है
दिवाली पर घर के जाले साफ करा लो
झाड़ू का क्या काम है
फिर लड़के की जमकर धुनाई हुई


 

Husband-wife Jokes:
  • 2/7

वाइफ- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्‍या देंगे ?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट) 

जब सास ने दामाद से कही ये बात
  • 3/7

दामाद पहली बार ससुराल गया, सास और दामाद की बातचीत  
सास से दामाद बोला: आपके गांव में सबसे विवादित चीज क्या है ?
सास- एक ही चीज विवादित थी वो भी आप ले गए दामाद जी

Advertisement
Jokes on Election
  • 4/7

चुनाव लड़ रही महिला से रिपोर्टर ने पूछा- आपको चुनाव लड़ने का आइडिया कैसे आया?
महिला- देखिए जब  मैं अपने पति से लड़ती हूं तो जीत मेरी होती है...

Exam related Jokes
  • 5/7

अध्‍यापक - सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
छात्र - व्हाट्सऐप पर
टीचर - बहुत अच्‍छे... 100 में से पूरे 100 नंबर


 

KBC jokes
  • 6/7

संतोष - यार मेरे पापा दिन करोड़पति के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं
भरत- वह कैसे?
संतोष - उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं, क्या करोगे इतनी धनराशि का?

करवाचौथ पर दुकानदार ने महिला से मांगा रहम
  • 7/7

करवा चौथ के अवसर पर दुकान की एक महिला ने सभी चूड़ियां देखी ली...उसके बाद उसने कहा उस महिला ने ये कहा 

महिला: सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार: बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच है

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को  गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है)

Advertisement
Advertisement