मीम बनाने और शेयर करने वालों की इंटरनेट पर अलग दुनिया है अगर आप भी मीम्स देखना पसंद करते हैं तो नाम लेते ही आपके समाने कई सारे चेहरे आ जाते हैं. हाल ही में मीम स्टार चीम्स डॉग की सर्जरी के दौरान मौत हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें तरह-तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चीम्स को पप बाल्ट्ज के नाम से भी जाना जाता था, उनकी याद में आज हम आपके लिए कुछ जाने-माने मीम्स लेकर आए हैं जिन्हें देखकर ही शायद आपकी हंसी निकल जाए, शायद इनका इस्तेमाल करके आपने कई मीम बनाए और शेयर किए हों. आइए जानते हैं पॉपुलर और वायरल मीम फेस के बारे में-
सोशल मीडिया पर कई वायरल मीम्स में पप बाल्ट्ज नामक कुत्ते यानी की चीम्स के चेहरे का इस्तेमाल होता आ रहा है. मौत के समय चीम्स की उम्र 12 साल थी. हांगकांग में कैथी नाम की एक महिला ने मीम डॉग चीम्स (Cheems dog) को गोद लिया और उसे पाला पोसा. सिर्फ 1 साल की उम्र में वह इसे साथ ले आईं और चीम्स नाम दिया था. चीम्स का चेहरा याद कर हमेशा चेहरे पर मुस्कान आएगी और हमेशा वह तरह-तरह के मीम्स का हिस्सा बनकर सबको हंसाते रहेंगे. चीम्स की पहली तस्वीर साल 2010 में पोस्ट की गई थी. उनके देखने के तरीके, आईब्रो और साइड फेस को खूब पसंद किया गया था.
हंसता हुआ ये चेहरा सोशल मीडिया पर आपने कई बार देखा होगा. इसको देखकर ही हंसी आ जाती है. इस पर कई मजेदार और ठहाकेदार मीम्स बनाए गए हैं. यह कार्टून कॉमिक के रूप में बनाई गई एक ड्राइंग थी जिसे 11 जुलाई, 2010 को डाउनलो नामक कलाकार ने बनाया था. यह सबसे पहले रेडिट पर शेयर किया गया था. यह शक्ल असल में चाइनीज बासकेटबॉल प्लेयर Yao Ming की है. दरअसल, साल 2009 में याओ मिंग पेस्ट गेम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने किस्सा सुनाया कि एक बार मैच के दौरान उनके ऊपर एक फैन ने बीयर फेंक दी थी. यह बात बताते वक्त याओ अपनी हंसी रोक नहीं पाए और तब मीडिया ने उनकी हंसते-हंसते अलग-अलग तस्वीरें खींचीं. इसके बाद डाउनलो ने उनके फेस का यह वायरल मीम बनाया.
हिंदुस्तानी भाओ को कौन नहीं जानता, अगर आपने बिग बॉस देखा है और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं तो एक ना एक बार 'रुको जरा सब्र करो' आपने भी कहा होगा. दरअसल, हिंदुस्तानी भाव अपने सोशल मडिया हैंडल पर तरह-तरह की वीडियोज़ बनाकर अपलोड किया करते हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में उन्होंने ये डायलॉग बोला और बस तबसे यह इतना वायरल हुआ कि यह हजारों मीम्स का हिस्सा बन गया. आप सोशल मीडिया पर जाएं तो इससे जुड़े कई मीम आपको मिल जाएंगे.
ये प्यारा सा क्यूट सा बच्चा अपने लाजवाब एक्सप्रेशन से इंटरनेट पर इस तरह छाया कि आज भी इस चेहरे पर बने मीम्स की भरमार है. देखने में लगता है कि यह अभी की बात है लेकिन आपको यकीन नहीं होगा कि ग्रीन और व्हाइट टी-शर्ट में दिखने वाला बच्चा अब बड़ा हो चुका है. 2007 से यह मीम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मीम में नजर आने वाले इस बच्चे का नाम सैमी है. एक दिन समंदर किनारे यह सैमी रेत से खेल रही था, उसी दौरान पिता ग्रिनर फ्लिकर अपने बेटे की यह तस्वीर पोस्ट कर दी. रातोंरात यह फोटो वायरल होती चली गई. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ लिखा गया "आई हेट सैंडकास्टल्स". जिसमें बताया गया कि बच्चे ने दूसरे बच्चों के रेत के महल को खराब कर दिया है. हालांकि ये बात बच्चे और उनके पिता को ज्यादा खास पसंद नहीं आई. असल में सैमी को सैंडकास्टल्स बेहद पसंद है. अब सैमी काफी बड़ा हो चुका है.
यह मीम भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला था जिसमें एक प्यारी बच्ची जलते हुए घर के सामने खड़े होकर किलिंग स्माइल दे रही थी. बच्ची की यह किलर और शैतानी मुस्कान फैंस क खूब पसंद आई. यह तस्वीर साल 2004 में डेव रोथ द्वारा ली गई थी. जनवरी 2004 में उत्तरी कैरोलिना के मेबेन में डेव के घर के पास फायर ब्रिगेड वाले आग बुझा रहे थे इसी दौरान डेव ने सामने से शैतानी ढंग से मुस्कुराते हुए पकड़ा और उसकी तस्वीर वायरल कर दी. इस तस्वीर पर ना जाने कितने मजेदार मीम्स की बारिश कर दी गई.
अपनी कमर पर दोनों हाथ और पूरे चेहरे पर निराशा भरे हावभाव के साथ कैमरे को देख रहे इस शख्स का चेहरा हर किसी की आंखों में समाया हुआ है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से सरिम अख्तर का निराशा से भरा हुआ चेहरा देश-दुनिया में वायरल हो गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत और पाकिस्तान की हार हुई थी. सरिम का ये एक्सप्रेशर लोगों को बेहद पसंद आया था.
यह मीम शायद सबसे ज्यादा वायरल हुआ होगा. इसका नाम ट्रोलफेस है. 19 सितंबर साल 2008 में यह फेस ओकलैंड कॉलेज के छात्र कार्लोस रामिरेज़ द्वारा माइक्रोसॉफ्ट पेंट में किया गया था जिसको डेवियंटआर्ट पेज, "व्हाईने" पर प्रकाशित किया गया था. यह चित्र ट्रोल्स को बेहद पसंद आया और ना जान कितने लाखों मीम्स का यह हिस्सा है.