scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: चीनी भाषा पढ़ने का ये मजेदार शॉर्टकट जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Jokes
  • 1/9

एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने से ही टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है... 
 

Chutkule
  • 2/9

दस्त की दिक्कत से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा
डॉक्टर ने ट्रैफिक हवलदार को कुछ दवाईयां लिख दीं.
दवाइयां लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, किसी चीज का परहेज?
डॉक्टर बोला: बस..सीटी ज़ोर से मत बजाना.

Viral memes
  • 3/9

पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई.
गुस्से में पत्नी बोली- अब हद हो गई.
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी.
पति- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ.
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है.

Advertisement
Viral Jokes
  • 4/9

एक औरत थाली लेके मंदिर जा रही थी
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या...
आदमी लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत तो फिर तेरे को क्या.

Memes
  • 5/9

सोनू ने मोनू से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
मोनू ने कहा - हां.
सोनू - कैसे?
मोनू - अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.
 

वायरल जोक्स
  • 6/9

टीचर- अगर 50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है
तो 75 आदमियों को खिलाने के लिए कितनी दाल लगेगी.
बंटी- मैडम जी, दाल उतनी ही लगेगी बस पानी थोड़ा और डालना पड़ेगा.
 

Latest Hindi Jokes
  • 7/9

चोलू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...
चोलू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...
चोलू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...
चोलू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.

Teacher Student Jokes
  • 8/9

टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ- मुंह में पानी आना...
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया-
मेरे मुंह में पानी आ गया...
टीचर- गेट आउट.
 

Majedar Chutkule
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement