स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना एवं खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> टीटू कार में बैटरी लगवाने गया...
कारीगर-सर एक्साइड की बैटरी लगा दूं?
टीटू (कुछ देर सोचने के बाद)- यार कौन बार-बार आएगा,
तू ऐसा कर, दोनों ही साइड की लगा दे.
> एक छिपकली की नीलामी हो रही थी
पहली बोली थी- दस लाख
दूसरी बोली थी- पचास लाख
तीसरी बोली थी- एक करोड़
इतने में जज साहब बोल पड़े- इस छिपकली में ऐसी क्या बात है, जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं.
तभी किसी ने कहा- जज साहब, इस छिपकली से बीवी डरती है. इसके बाद जज साहब ने भी बोली लगाई.
> गोलू- पापा क्या मैं बेकार हूं?
पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है...
गोलू- तो उसी करोड़ों में से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
फिर पापा ने गोलू पर कर दी चप्पलों की बरसात!
> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
> पत्नी- 'RAEES' देखने चले?
पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं..
पत्नी- तो ‘'KAABIL' चले?
पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.
> टीलू -भाई आज तो गज़ब हो गया
पीलू -लॉटरी लग गयी क्या?
टीलू - नहीं मैं बस में बैठा था,
तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
पीलू- फिर ?
टीलू- फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया और वह मेरी सीट पर बैठ गया.
> टीटू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
टीटू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मौंटी (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
टीटू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)