scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: जरूरत से ज्यादा रोटी खा रहा था दमाद, सास ने रोकने के लिए निकाला ये मजेदार उपाय

Funny Jokes in Hindi
  • 1/8

जिस तरह अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसना भी व्यक्ति को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Chutkule
  • 2/8

> गोलू- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
गोलू- तुम्हें देखकर.
रोटियां भी जलने लगी हैं.

Jokes
  • 3/8

> गोलू अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली-
जमाई जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
गोलू- पीता हूं.
सास- मैंने तो नहीं देखा.
गोलू- अरे अभी पहले बीच तो आने थे, अभी तो शुरुआत हुई है.

Advertisement
viral memes
  • 4/8

> पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चालन क्यों कटा? 
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं.

majedar memes
  • 5/8

> भोलू पैराशूट बेच रहा था.
हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ... 
ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो? 
भोलू- तो पैसे वापस कर दूंगा.

facebook memes
  • 6/8

> मां- बेटा क्या कर रहे हो
टीटू - पढ़ रहा हूं मां..
मां- शाबाश! बेटा क्या पढ़ रहे हो?
टीटू- आपकी होने वाली बहू के SMS.

Jokes in hindi
  • 7/8

टीचर- तुम देर से क्यों आए?
स्टूडेंट- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
स्टूडेंट- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, धीरे चलें'.

viral jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement