Latest Hindi Jokes: अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से दूर रहना चाहते हैं तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.
चिंटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.
मिंटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं-बाएं हिलाएं.
महिला- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- अरे पगले सुंदरकांड, प्रेमी ने पकड़ लिया सिर...
डॉक्टर- तुम्हारे होंठ कैसे जल गए...?
मोनू- मायके जाने के लिए पत्नी को स्टेशन छोड़ने गया था...!
खुशी से इंजन को ही चूम लिया...
पति- मैच वाला चैनल लगाओ
पत्नी- नहीं लगाऊंगी
पति- देख लूंगा
पत्नी- क्या देख लोगे
पति- वही जो चैनल तुमने लगया है!
पति- बेबी तुम बहुत प्यारी हो, मेरी राजकुमारी हो
पत्नी- थैंक्यू वेरी मच जानू, वैसे क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)