scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल ये जोक्स

DANK MEMES
  • 1/7

भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना मुश्किल हो गया है. दिनभर टेंशन की वजह से कुछ लोग हंसना और मुस्कुराना भूल ही जाते हैं. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कुरान आ जाएगी. 

MEMES OF THE DAY
  • 2/7

मरीज –'डॉक्टर साहब', मेरे दाएं पैर में बहुत दर्द रहता है'
डॉक्टर –'ये तो उम्र का तकाजा है'
मरीज –'लेकिन मेरे बाएं पैर की भी तो उम्र उतनी ही है'
              फिर दाएं पैर में ही तकलीफ क्यों?

COMEDY
  • 3/7

सोनू: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
मोनू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
सोनू : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
मोनू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है,
लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
'Happy Birthday समस्या'

Advertisement
CHUTKULE
  • 4/7

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से
एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, 'बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां –तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा –मैं यह देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं

LAUGHING JOKES
  • 5/7

अमिताभ बच्चन और प्राण साहब बस स्टॉप पर खड़े थे, तभी
बस आई, प्राण साहब बस में चढ़ गए, लेकिन अमिताभ नहीं चढ़े
क्योंकि बस पर लिखा था, रघुकुल रीत सदा चलि आई, 
'प्राण' जाई पर 'वचन' न जाई

FUNNY MEMES
  • 6/7

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए –एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे, 
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो एकसाथ चलते हैं
पिता : क्यों?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.

COMEDY
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement