scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes in hindi: दुल्हन का हाथ दूल्हे के हाथ में देख बच्चे ने कही ये मजेदार बात

Hindi Chutkule
  • 1/8

दिल खोलकर हंसने से टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों के लिए हंसना एक दवा के समान है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव एवं बीमारियां दूर होती हैं. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. हंसने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल जोक्स.

Jokes in hindi
  • 2/8

> पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.

viral memes
  • 3/8

> सोनू - रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मोनू - क्यों?
सोनू - रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
 

Advertisement
Majedar chutkule
  • 4/8

> गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो?
बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?

chutkule
  • 5/8

> दारोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी.

facebook memes
  • 6/8

> मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं.
डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?
मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.

Chutkule
  • 7/8

> किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया.
एक बच्चा ये देख रहा था, 
उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.

Jokes 2023
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement