scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: सुंदरता के पीछे लड़का-लड़के के बीच हुई बहस, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

Funny Jokes and Chutkule in Hindi
  • 1/8

हंसने-मुस्कुराने से मांइड और मूड दोनों ही फ्रेश रहते हैं. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार वायरल चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.

Jokes
  • 2/8

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो.
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर.
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है.
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है.

majedar chutkule
  • 3/8

लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था.
लड़का-अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है.

Advertisement
viral memes
  • 4/8

एग्जाम शुरू होते ही बच्चे ने पेपर पर सुसु कर दिया
यह देख मैडम बोली-तुमने पेपर पर सुसु क्यों कर दिया,
बच्चा बोला-मां ने कहा था.
एग्जाम में पेपर मिलने के बाद जो पहले आए वही करना,
इसके लिए पहले सू-सू किया.

Funny jokes
  • 5/8

चंपू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने चंपू को खूब पीटा,
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा,
चंपू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, तो फिर मैं इंकार समझूं.

Majedar chutkule
  • 6/8

गिल्लू (हाथ जोड़कर)- हे भगवान, गर्लफ्रेंड चाहे दो या न दो, लेकिन...
बीवी ऐसी देना कि
पड़ोसियों के कलेजे जल जाएं.
 

Funny jokes in hindi
  • 7/8

बिल्लू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
गोलू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
बिल्लू- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
गोलू- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं.

Jokes 2023
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement