इंसान को हेल्दी रहने के लिए हंसना जरूरी है, इससे मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन आज के दौर की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों का हंसना मुश्किल हो गया है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं धमाकेदार जोक्स. इसे पढ़कर आपके चेहरे की चमक लौट आएगी.
चिंटू-पिंटू बातें कर रहे थे.
आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है
इसलिए बाहर खाना बंद .
पैक करवाकर घर लाता हूं फिर खाता हूं.
टीचर : इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
चिंटू: लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनते हो सर,
और ना ही दूसरों को बनने देते हो.
टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे,
3 सड़ गए तो कितने आम रहे?
छात्र- 10
टीचर-- वह कैसे?
छात्र- जो सड़ गए वो भी तो आम ही रहेंगे।
सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.
छात्र आज वकील है.
लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं.
नदी में कूद सकती हूं.
लड़का - लव यू जानू.
क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो?
लड़की - पागल हो क्या? इतनी धूप में...
भिखारी : कुछ खाने को दे दो बाबा
आदमी : बाबा कल की रोटी खा लोगे..?
भिखारी : हां खा लूंगा
आदमी: तो कल आना.
पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे, आज सफेद निकला है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)