scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच हुई ऐसी मजेदार बात....सुनकर पेट पकड़ कर हंसेंगे आप

Viral Jokes In Hindi
  • 1/9

Viral Jokes in Hindi: जीवन बहुत अनमोल है, इसे हमेशा हंसते मुस्कराते हुए जीना चाहिए. इससे आप खुद को खुश तो रखते ही हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी नकारात्मकता छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं. इसके साथ ही मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
 

Teacher student Jokes
  • 2/9

टीचर - क्या आप जानते हैं wife झगड़ालू क्यों होती है?
स्टूडेंट - क्योंकि इसका फुलफॉर्म होता है Without Information Fighting Everytime.

Viral Jokes
  • 3/9

बॉयफ्रेंड- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? 
गर्लफ्रेंड - लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
बॉयफ्रेंड - वह कैसे?
बॉयफ्रेंड - जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.
 

Advertisement
Husband -Wife Jokes
  • 4/9

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई...
कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
 

Veg Jokes In Hindi
  • 5/9

रवि  - बचपन में मां की बात सुनी होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.
सोनू - क्या कहती थी मां...?
रवि - जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी...!!!

Funny Jokes in Hindi
  • 6/9

अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करो
गहरी सांस लो और जोर से कहो।
ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे फिर से पढ़ेंगे.
 

Funny Viral Jokes
  • 7/9

इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा : बताओ अकबर का जन्म कब हुआ...??
छात्र- मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं...
डिलीवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं...जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया,

Jokes
  • 8/9

पत्नी (पति से): तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं...
पति: तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर!

Social Media Viral Jokes in Hindi
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

Advertisement
Advertisement
Advertisement