Viral Jokes In Hindi: हंसना-मुस्कराना आपको स्वस्थ रखने में एक अहम भूमिका निभाता है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
बेटी - मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है...
पिता बेहोश...
जेलर - सुना है तुम शायर हो...कुछ सुनाओ फिर
कैदी - गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी..
पत्नी - अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती, तो भी इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं.
पति - पगली! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है...
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई.
एक बाबा औरतों पर ज्ञान दे रहे थे...
औरतों के पास यदि अलादीन का चिराग होता तो...
जिन्न या तो मेथी छांट रहा होता या फिर मटर छील रहा होता...!!!
मास्टर जी - गजल और भाषण में क्या अंतर होता है...?
छात्र - पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण...
सोनू: तुम्हें मालूम है कि हमारे यहां नया टूथपेस्ट कब तक नहीं खुलता है?
मोनू: कब तक?
सोनू: जब तक कि पुराना वाला बोल नहीं देता कि मालिक दो टुकड़े करके देख लो, अब कुछ नहीं बचा है.
मास्टर जी - बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है..?
गप्पू - क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो कुत्ते को हिला सके...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi