scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes in Hindi: टीचर ने स्टूडेंट से सेमेस्टर सिस्टम के फायदे पूछे, मिला यह जवाब

Jokes in Hindi:
  • 1/9

Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खान-पान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

jokes
  • 2/9

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

funny jokes
  • 3/9

टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था. 
सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती... 

Advertisement
viral jokes
  • 4/9

पत्नी:- अजी सुनते हो? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया.
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.

hindi jokes
  • 5/9

बबलू - ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
डबलू - वो कैसे?
बबलू - मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…
 

majedar jokes
  • 6/9

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई... 
पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया.. 
पत्नी गुस्से में- जहर... 
पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना...

chutkule
  • 7/9

रवि ने सिद्धार्थ  से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं. 
सिद्धार्थ  - बहुत बढ़िया.  भला कितना खर्च हो जाएगा?
रवि- एक पैसा भी नहीं. भला सोचने में पैसा कहां खर्च होता है.

jokes
  • 8/9

बैंक : हमारा बैंक आपको बिना interest के लोन दे रहा है…..
मीनाक्षी: अगर देने में interest ही नहीं है तो क्यों दे रहे हो ? नहीं चाहिए ….
 

humor jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement