scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: बहू ने सास का नाम लिए बिना इस खास अंदाज में ससुर से की इलायची की डिमांड, पढ़ें मजेदार चुटकुले

jokes
  • 1/9

Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

viral jokes
  • 2/9

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे , तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा: पापा चलो इकट्ठे ही चलते है.
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.

funny jokes
  • 3/9

बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गई है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी…
अगली बार …
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बाज़ार से लेते आना 

Advertisement
hindi jokes
  • 4/9

रवि : हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
सचिन : वो क्यों?
रवि : हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे... उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

majedar jokes
  • 5/9

सोनू पेड़ पर उल्टे लटका हुआ था,
मोनू ने पूछा – क्या हो गया?
सोनू - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए. 

chutkule
  • 6/9

राम  :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
श्याम  :- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
राम  :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
श्याम :- अरे... वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !

husband wife jokes
  • 7/9

समीर :- रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
सौरव :- ये क्या कर रहा है?
समीर :- चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ. 

viral jokes
  • 8/9

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 

joke of the day
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement