Viral Jokes In Hindi: जिंदगी की भागदौड़ और कामकाज की व्यस्तता ने लोगों के जीवन को तनाव से भर दिया है. जिसकी वजह से व्तक्ति तमाम तरह की मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे में हमें खुद को सेहतमंद रखने के लिए हंसना मुस्कराना भी बेहद जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति (चिल्लाते हुए)- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में)- चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता क्या?
बेटा- मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा,आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.
चिंटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो...
लड़की- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
चिंटू- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
टीचर - बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं...
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना
स्टूडेंट- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
स्टूडेंट- फटाफट.