scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: टीचर ने पूछा- बहुवचन किसे कहते हैं? गटरू का जवाब सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Hindi Jokes
  • 1/9

लड़का - शादी कर ले मुझसे.
लड़की - क्यों?
लड़का - मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.
 

Hindi Jokes
  • 2/9

पति- एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी- देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया...बोल नहीं पाया..

Viral Jokes
  • 3/9

नौकर - मैडम घर में मेहमान आये हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम - अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबू की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद.

Advertisement
Viral Jokes
  • 4/9

बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं.
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार.
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है.

Best Jokes
  • 5/9

पत्नी - मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी.
पति - मैं भी मर जाऊंगा.
पत्नी- मैं तो बीमार हूं, इसलिए मर जाऊंगी,
तुम क्यों मर जाओगे?
पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.

Hindi Chutkule
  • 6/9

घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला-
अरे और कितनी देर लगाओगी ? 
पत्नी- चिलाना बंद करो, एक घंटे से कह रही हूं पांच मिनट में आ रही हूं, समझ में नही आता क्या.

Viral Memes
  • 7/9

टीचर- बहुवचन किसे कहते है?
गटरू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है, तो उसे बहुवचन कहते हैं.
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे.

Latest Funny Joke
  • 8/9

टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम बड़े हो जाओगे, तो इस फोटो को देखकर कहोगे....
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया....
ये रहा रवि जो लंदन चला गया....
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यहीं रह गया...
ये बात सुनकर नन्दू बोला- और ये रही
हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया...
दे चप्पल...दे चप्पल.

Best Jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement