scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: जब बच्चे के जवाब से टीचर हुए बेहोश, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Funny Jokes in Hindi
  • 1/7

नासा ने मिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया पर मिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया...
नासा- मिंटू तुम वापस क्यों आए?
मिंटू- रास्ते में याद आया कि आज अमावस है, चांद होगा ही नहीं.

Funny Jokes in Hindi
  • 2/7

टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी !
बच्चे की बात सुन टीचर बेहोश...

Funny Jokes in Hindi
  • 3/7

चिंटू और मिंटू सवाल-जवाब कर रहे थे...
चिंटू- यार, ये डॉक्टर लोग ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं?
मिंटू: सिंपल है भाई, अगर मरीज लोग ऑपरेशन करना सीख गए तो डॉक्टरों की वाट लग जाएगी.

Advertisement
Funny Jokes in Hindi
  • 4/7

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी...
फ्रिज खोलते हुए सास- बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- जी, बुक में लिखा है कि इन चीजों को मिलाकर 1 घंटा फ्रिज में रखें.

Funny Jokes in Hindi
  • 5/7

टीचर- लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे- दे देंगे, फिर ऐसी जिन्दगी को जी कर करेंगे भी क्या...

Funny Jokes in Hindi
  • 6/7

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
महिला- मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
महिला- मेरा नाम रंजना है!महिला के इस बयान के बाद पूरा कोर्ट खामोश हो गया.

Funny Jokes in Hindi
  • 7/7

टीटी ने पिंटू को प्लेटफॉर्म पर रोक लिया.
टीटी ने कहा- जल्दी टिकट दिखाओ
पिंटू- अरे मैं तो ट्रेन में आया ही नहीं
टीटी- क्या सबूत है तुम्हारे पास?
पिंटू- अरे टीटी साहब, सबूत यही है कि मेरे पास टिकट ही नहीं.

Advertisement
Advertisement