scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों की बात सुन आप हो जाएंगे लोटपोट!

jokes
  • 1/8

वोटर :- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी :- करीब 4 महीने में.
वोटर (सिर आगे करते हुए) :- यार मेरे सिर में लगादे. डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.... 
 

viral jokes
  • 2/8

हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 

humor jokes
  • 3/8

भिखारी : दादी, रोटी दे दीजिए खाने के लिए!
दादी : अभी बनी नहीं है, बाद में आना..
भिखारी : ठीक है फिर यह लो मेरा मोबाइल नंबर, बन जाए तो मिस कॉल कर देना!
दादी : अरे मिस कॉल क्या करना, व्हॉट्सएप है न… उस पर डाल दूंगी, डाउनलोड कर लेना!

Advertisement
whatsapp jokes
  • 4/8

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया...
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना. 
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस.
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना.
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था.

joke of the day
  • 5/8

चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
मिंटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं
चिंटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
मिंटू- चौंकते हुए, कैसे?
चिंटू : मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया
 

hindi jokes
  • 6/8

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है 
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.
 

jokes
  • 7/8

बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7 पापा!
बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत
इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बेटा- 8, 9, 10
बाप- और उसके बाद?
बेटा- और उसके बाद
ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!

chutkule
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement