scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

जलेबी फीमेल शब्द क्यों है? स्टूडेंट का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

funny jokes in hindi
  • 1/7

लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले.
लड़का- वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो. 
लड़की की बात सुनकर लड़का बेहोश.

funny jokes in hindi
  • 2/7

पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है?
पत्नी- हां जरूर क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं!

funny jokes in hindi
  • 3/7

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? 
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है.
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात! 

Advertisement
funny jokes in hindi
  • 4/7

टीचर- जलेबी फीमेल क्यों है? 
छात्र- क्योंकि वो टूट जाएगी, लेकिन कभी सीधी नहीं होगी. 
 

funny jokes in hindi
  • 5/7

टीचर A B C सुनाओ. 
चिंटू- A B C 
टीचर- और सुनाओ. 
चिंटू- और सब बढ़िया, आप सुनाओ.

funny jokes in hindi
  • 6/7

टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो 
संजू- इश्क दी गली विच No Entry.
टीचर बेहोश.
 

funny jokes in hindi
  • 7/7

 नौकर- हमें घड़ी देखना नहीं आता.
मालिक- अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां हैं? 
नौकर- मालिक, दोनों सुईंयां घड़ी में ही हैं. 

Advertisement
Advertisement