> राज - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं.
> रमेश का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया.
रमेश उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके पर पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया.
रमेश फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.
रमेश- रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.
> चिंटू-पिंटू से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है.
> आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
गोलू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.
पुलिस वाला - इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
गोलू - नहीं साहब, बीवी देगी.
> टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ.
स्टूडेंट- ...और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.
> टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.
> मोटू- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
पतलू- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी.
मोटू- वो कैसे?
पतलू- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए.
मोटू- इसमें क्या नाक कटवा दी ?
पतलू- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई.
अब में किस-किस को समझाऊं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)