scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: जब बस स्टैेंड पर खड़ी लड़की से फ्लर्टिंग करने लगा लड़का, मिला ये मुंहतोड़ जवाब!

Funny Jokes In Hindi
  • 1/8

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Viral Memes
  • 2/8

> एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... 
एक लड़का बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल उठा.

Hijdi chutkule
  • 3/8

> पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

Advertisement
Funny jokes in hindi
  • 4/8

> कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं
छात्र - सब कुछ?
कोच- हां... विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो
छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं?
कोच बेहोश!

Memes
  • 5/8

> दो चूहे पेड़ पर बैठे थे... नीचे से एक हाथी गुजरा, एक चूहा हाथी पर गिर गया...
तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख इसे, मैं भी आता हूं.”

Jokes
  • 6/8

> गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?

Jokes
  • 7/8

> दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी.
 

Viral Memes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement