scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: बहन को बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर देखने के बाद भाई ने उठाया ये कदम, जानकर खूब हंसेंगे आप

Jokes In Hindi
  • 1/9

हंसने-मुस्कराने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. व्यक्ति जब तनाव से दूर होता है तो मानसिक बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं. हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना अच्छी सेहत का राज माना जाता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

viral memes
  • 2/9

> लड़की- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया.
लड़का- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में..
लड़की- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया
फैमिली बहुत डेंजर है मेरी.
 

Memes
  • 3/9

> लड़की से लड़का बोला-
डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढ़ा बोला
हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा.
 

Advertisement
Chutkule
  • 4/9

> पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने के बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.
 

Joke
  • 5/9

> लड़की- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया.
लड़का- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में..
लड़की- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया
फैमिली बहुत डेंजर है मेरी.

Chutkule
  • 6/9

> लड़की से लड़का बोला
डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढ़ा बोला
हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा.
 

Facebook memes
  • 7/9

> पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने के बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.
 

Viral chutkule
  • 8/9

> अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी.
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी डीपी को नाइस पिक कहा था.
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी पिक पे हैंडसम लुक का कॉमेंट किया था.
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त अनफ्रेंड कर देता.
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें ब्लॉक किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता.
 

Jokes 2023
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement