हंसने-मुस्कुराने से आस-पास का माहौल और आपका मूड अच्छा रहता है. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं इसलिए आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल चुटकुले. इन्हें पढ़कर आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी.
चप्पू - लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करती हैं?
गप्पू - क्यों?
चप्पू - ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं.
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.
लड़का बेहोश.
बिट्टू (ऑटो ड्राइवर से बोला) - गुरुद्वारे जाओगे?
ड्राइवर - हां, बिल्कुल जाऊंगा.
बिट्टू ने जेब से पॉलिथीन निकाला और ड्राइवर को देते हुए बोला- वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना.
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे.
वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी- भईया हम गणित के अध्यापक हैं. दाल हमने मान ली है.
पिंटू ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा.
दुकानदार बोला- अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा.
पिंटू- पैसे तो है नहीं.
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर पिंटू की भरपूर पिटाई करवा दी.
पिटने के बाद पिंटू उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे.
लड़की आधी रात को- गुड नाइट मम्मी.
मम्मी - गुड नाइट.
लड़की (गुस्से में) - गुड नाइट पापा.
पापा - गुड नाइट बेटा.
लड़की परेशान होकर बोली - अरे गुड नाइट कहां है?
मच्छर काट रहे हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)