लाइफ में सुख और दुख का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अगर हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी है तो जोक्स और चुटकुले काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आप हंसने-मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.
> मेले में बहुत भीड़ थी...
टोलू एक महिला से कहने लगे -
माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
टोलब- दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.
> लड़का- आपका नाम क्या है?
लड़की- पहनकर बताऊं या दिखाकर?
लड़का- क्या मतलब?
लड़की- पायल और आपका...
लड़का- लेकर बताऊं या देकर?
लड़की- मतलब?
लड़का- पप्पी...
> पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति- काश तुम एक कोयल होती
पत्नी- तो फिर क्या करते?
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की कूक कूक करती.
> हरीश- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
सतीश - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे.
हरीश- कोई बड़ी चीज बता.
सतीश - एमआरएफ का टायर दे दे.
> टीचर - चलो बताओ 4 और 4 कितने होते हैं?
मोनू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक.
मोनू- हम दिलदार घर से हैं...2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)