हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर रहता है. आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
एक लड़की की शादी हो रही थी.
शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया हुआ था.
दुल्हन के पापा- आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड- जी, मैं सेमीफाइनल में आउट हो गया था, आज फाइनल देखने आया हूं.
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे, क्यों लड़ रही हो?
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.
लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था.
लड़का- अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है.
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो.
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर.
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है.
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है.
बाबा घंटू- नंबर वाला चश्मा... उतारने का घरेलू उपाय...
पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़े
फिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे
चश्मा उतर जायेगा.
आज की जनरेशन
चेटिंग चेटिंग, येस पापा
गर्लफ्रेन्ड सेटिंग, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा
ओपन योर वॉट्सऐप
हा हा हा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)