scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: मच्छर करते रहे फ्यूचर प्लानिंग, लेकिन खराब हो गया करियर, पढ़िए मजेदार चुटकुला

Hindi Jokes
  • 1/10

दो मच्छर के बच्चे बड़ी मेहनत से
पढ़ाई में लगे हुए थे,
पहला – मैं तो बड़े होकर डॉक्टर बनूंगा,
दूसरा – मैं तो बड़े होकर वकील बनूंगा,
इतने में ही आंटी ने ऑल आउट जला दी,

मच्छर – धत तेरी , पूरा करियर ही ख़राब कर दिया.

Funny Jokes
  • 2/10

पत्नी – सुनो
डॉक्टर ने मुझे 1 महीना आराम करने के लिए,
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को बोला है,
पति – तो फिर?
पत्नी – हम कहां जायेंगे?
पति चिढ़कर बोला – दूसरे डॉक्टर के पास 

Majedar Jokes
  • 3/10

पति- सुतली बम है क्या?
पत्नी- दिवाली खत्म हो गई. अब सुतली बम क्यों चाहिए?
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोडना है.

Advertisement
Latest Hindi Jokes
  • 4/10

अगर रात को सफेद कपड़ों में कोई
आकर आपके पांव पकड़े तो भूत
समझकर डरे नहीं. वह  कोई चुनाव का
उम्मीदवार भी हो सकता है.
यह सूचना जनहित में जारी.

Jokes in Hindi
  • 5/10

टीचर:- "क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?"
संजू:-क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये.

Chutkule
  • 6/10

एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है. 

Latest Jokes
  • 7/10

टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नीबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे.?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा.

Majedar Jokes
  • 8/10

बहू ससुर से- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, आप आते हुए ले आएंगे?
ससुर- बेटा इलायची तुम्हारी सास का नाम है, हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता 
बहू- जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूंगा. 
अगली बार,
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई हैं, बाज़ार से लेते आना.

Very Funny Jokes
  • 9/10

बड़ी बहन छोटी बहन से : बहन,यह सोने का हार तो बहुत अच्छा है,कितने का पड़ा?
बड़ी बहन : ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन: अभी अपने पति से रूठ जाती है.

Advertisement
Chatpate Chutkule
  • 10/10

शराबी आकाश में देखकर दूसरे शराबी से पूछने लगा ये चांद है या सूरज.

दूसरा शराबी: पता नही मैं तो इस शहर में नया हूं.

Advertisement
Advertisement