scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: मूड और माइंड फ्रेश करने के लिए पढ़ें यह मजेदार, ठहाकेदार, शानदार वायरल चुटकुले

Hindi Viral Jokes
  • 1/9

अपनी दिनचर्या में हंसना शामिल कर लें. हंसने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है जिससे हमें बेहतर और सुकून की नींद आती है. साथ ही हंसने हमारी त्वचा को खूबसूरत तो बनाता ही है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना सेहत के लिए जरूरी है.

Hindi Jokes
  • 2/9

एक महिला ने रवि को अपनी डोर-बेल ठीक करने के लिए बुलाया.
रवि चार दिन तक घर नहीं आया. महिला ने दोबारा फोन करके उसे बुलाया
रवि-  मैं पिछले चार दिन से आपके घर आ रहा हूं, घंटी बजाता हूं, लेकिन कोई दरवाजा ही नहीं खोलता.

Jokes In Hindi
  • 3/9

पत्नी- शादी से पहले मैं और तुम एक-दूसरे को देखने के लिए कितने बेचैन रहते थे.
पति- अरे छोड़ो, पुरानी गलतियों को याद करने से क्या फायदा.

Advertisement
आज के मजेदार जोक्स
  • 4/9

पत्नी- बस कंडक्टर से आज घोर बेइज्जती हो गई.
पति- क्यों? क्या हुआ?
पत्नी- मेरे बस से उतरते ही उसने कहा, अब तीन सवारियां इस सीट पर आ जाएं.

हिंदी चुटकुले
  • 5/9

मौंटी- शादी बिजली के तार की तरह होती है.
शौंटी-कैसे?
मौंटी- सही जुड़ जाए तो सारा जीवन रौशनी ही रौशनी.
और गलत जुड़ जाए तो जिंदगी भर बिजली के झटके लगते रहते हैं.
 

Funny Jokes
  • 6/9

टिंकू- मर्द शादी के बाद भी स्टूडेंट ही रहता है.
पिंकू- वो कैसे?
टिंकू- बीवी को लगता है मां सीखा रही है,
और मां को लगता है बीवी सीखा रही है.

वायरल चुटकुले
  • 7/9

टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
चप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.
 

Viral Jokes In Hindi
  • 8/9

पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया,
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया.

Latest Jokes in Hindi
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement