scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: सास ने पूछा- जमाई राजा अगले जन्म में क्या बनोगे? मिला यह ठहाकेदार जवाब

Viral Jokes
  • 1/9

सास- जमाई राजा
अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
जमाई- सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा.
सास- छिपकली क्यूं?
जमा-: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है.
 

Hindi Jokes
  • 2/9

टीचर-सिगरेट पीना स्वास्थ के लिये हानिकारक है.
छात्र- तो आज कमरे मे सिगरेट जला कर रखूंगा…
सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा...

Viral Jokes
  • 3/9

पत्नि बहुत समझदार होती हैं....
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती है...
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है....
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.

Advertisement
Funny Chutkule
  • 4/9

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.
 

Jokes In Hindi
  • 5/9

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो,
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है

Hindi Memes
  • 6/9

टीचर- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
टीटू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं

Funny Jokes
  • 7/9

मौंटी- एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो एक जैसा लगा.

Viral Jokes
  • 8/9

गर्लफ्रेंड- कुछ ऐसा कहो की मेरा दिल जोरो से धड़क जाए.
.लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है.

Funny Memes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement